जिला पुलिस बल टीकमगढ़ में पदस्थ रहे स्व. आरक्षक क्रमांक 486 जय सिंह रोहित के सामान्य निधन के बाद उनकी पत्नी पिंकी अहिरवार को पुलिस सैलरी पैकेज योजना अंतर्गत 10 लाख रुपये की बीमा राशि का भुगतान किया गया। यह चेक पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सौंपा। पुलिस सैलरी पैकेज योजना के अंतर्गत पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को दुर्घटना बीमा का लाभ प्राप्त होता है। योजना में सामान्य मृत्यु पर 10 लाख रुपये और दुर्घटनावश मृत्यु पर 1 करोड़ रुपये नामांकित उत्तराधिकारी को दिए जाते हैं।इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा टीकमगढ़ के मुख्य प्रबंधक धीरेंद्र चौरसिया, फील्ड ऑफिसर धीरेंद्र शर्मा, मुख्य लिपिक रामाधार त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक महेश साहू सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।