चोर के पास से बुलेट मोटरसाइकिल सहित तीन चोरी के वाहन बरामद जिनकी कीमत करीब 3.5 लाख रुपए है। आरोपी मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर करता था चोरी। मिसरोद, ऐशबाग,गौरगंज क्षेत्र में दे चुका है वारदात को अंजाम। आरोपी के ऊपर लूट,चोरी,छेड़छाड़ एवं मारपीट के मामले पहले से हैं दर्ज।वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्रद्धा तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2 राजेश सिंह भदोरिया के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद अमित कुमार मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी रास बिहारी शर्मा के नेतृत्व में दो आरोपी और तीन चोरी के वाहन बरामद किए गए हैं। भोपाल थाना मिसरोद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी के 4 साल पहले कैपिटल मॉल से चोरी हुई बुलेट मोटरसाइकिल ग्राम खरगोन बरेली रायसेन का रहने वाला वकील खान ने चोरी की थी।मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही वकील खान को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने तीन और मोटरसाइकिल चोरी करना बताया जिसमें से एक बुलेट मोटरसाइकिल उसने परिचित महेश रघुवंशी को बेची थी।दूसरी मोटरसाइकिल उसने गांव के खेत में रखना बताया और तीसरी मोटरसाइकिल में पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण बंगरसिया पुल के पास छोड़ना बताया।आरोपी से तीनों मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।आरोपी ने बताया के वह भोपाल बस से आता था और रेकी करता था फिर मौका पाकर मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर चोरी करके रायसेन बरेली ले जाता था।आरोपी वकील खान एवं महेश रघुवंशी को हिरासत में लेकर अन्य मामलों में पूछताछ जारी है।
महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी मिसरोद रास बिहारी शर्मा,लवेश कुमार,गणेश प्रसाद जोशी,दीपक मालवीय,गिरजा शंकर,सुभाष पटेल,मुकेश पटेल,पवन त्रिपाठी, जितेंद्र जाट और रामवरन सूर्यवंशी की रही।