सूबेदार और एएसआई के 500 पदों पर भर्ती, 20 सितंबर को जारी होगी अधिसूचना

भोपाल। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल पुलिस मुख्यालय, गृह विभाग के अंतर्गत सूबेदार (अनुसचिवीय) शीघ्रलेखक एवं सहायक उप निरीक्षक (अनुसचिवीय) के 500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। भर्ती की अधिसूचना 20 सितंबर को जारी होगी।

ऑनलाइन आवेदन 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे। चयन परीक्षा 10 दिसंबर 2025 से भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन में आयोजित की जाएगी। परीक्षा संबंधी नियम पुस्तिका मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

गौरतलब है कि कर्मचारी चयन मंडल हाल ही में आरक्षक पदों के लिए भी बड़े पैमाने पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर चुका है। आने वाले समय में और भी पदों पर भर्ती की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *