भोपाल में बढ़ा “नो-मेकअप लुक” का क्रेज, योगिता चौबे बनीं युवाओं की पहली पसंद

भोपाल। आज के दौर में मेकअप सिर्फ शादी-ब्याह या फैशन शो तक सीमित नहीं रहा, बल्कि “नो मेकअप लुक” जैसी नई डिमांड्स ने मेकअप आर्टिस्ट्स के काम को और चुनौतीपूर्ण बना दिया है। भोपाल की रहने वाली मेकअप आर्टिस्ट योगिता चौबे ने महज़ 3-4 साल में अपने हुनर से शहर में खास पहचान बनाई है।

योगिता बताती हैं कि अब तक वे 200 से ज्यादा लोगों का मेकअप कर चुकी हैं। हाल ही में उन्हें एक बड़े इवेंट में ऐसा अनुभव मिला जिसने उन्हें खुद भी चौंका दिया। उन्होंने बताया, “मुझे शुरुआत में सिर्फ 2 लोगों के मेकअप के लिए बुलाया गया था, लेकिन अचानक हालात ऐसे बने कि मुझे 15 महिलाओं और 15 पुरुषों का मेकअप करना पड़ा। यह मेरे करियर का सबसे बड़ा और यादगार अनुभव रहा।”

आजकल क्लाइंट्स के बीच सबसे ज्यादा डिमांड “नो-मेकअप लुक” की रहती है, जिसमें चेहरा नैचुरल दिखे लेकिन आकर्षण भी बरकरार रहे। योगिता कहती हैं कि इस तरह का मेकअप आसान नहीं होता क्योंकि इसमें बहुत बारीकी से काम करना पड़ता है।

भोपाल जैसे शहर में भी मेकअप इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है। योगिता का मानना है कि अब छोटे शहरों में भी लोग अपनी खूबसूरती और पर्सनालिटी पर उतना ही ध्यान दे रहे हैं जितना बड़े महानगरों में। वे कहती हैं, “लोग अब नैचुरल ब्यूटी को और निखारना चाहते हैं। यही वजह है कि नो-मेकअप लुक की डिमांड सबसे ज्यादा है।”

पुराने सुभाष नगर में रहने वाली योगिता आगे चलकर खुद का स्टूडियो खोलने की तैयारी कर रही हैं। उनका सपना है कि भोपाल के आर्टिस्ट्स भी बड़े शहरों और फिल्म इंडस्ट्री के आर्टिस्ट्स की तरह राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं।योगिता चौबे से उनके काम को नज़दीक से देखने के लिए उनके इंस्टाग्राम अकाउंट @makeover_by_yogitachoubey पर भी जुड़ा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *