भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाते हुए भोपाल जिले के सभी 31 मंडलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें महापुरुषों की प्रतिमाओं और अस्पतालों में स्वच्छता अभियान चलाया गया, मरीजों को फल वितरित किए गए और श्रमिक बस्तियों में मिठाइयाँ बांटी गईं। रानी कमलापति मंडल में सांसद आलोक शर्मा की उपस्थिति में 75 ब्राह्मणों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ, हवन-पूजन और प्रसादी वितरण किया गया। इस अवसर पर वार्ड 13 के पार्षद एवं जिला उपाध्यक्ष मनोज राठौर मौजूद रहे। गोरखपुर सांसद व अभिनेता रवि किशन ने बोर्ड ऑफिस चौराहा स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की सफाई कर माल्यार्पण किया। इसके बाद वे रेडक्रास अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल हुए और भोजपुरी समाज के प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन सुना। इस अवसर पर युवाओं ने रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया, जबकि आलोक शर्मा ने भी रक्तदान किया। साथ ही ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत अस्पताल परिसर में पौधारोपण किया गया। स्वच्छता अभियान और रक्तदान कार्यक्रम में मंत्री विश्वास सारंग, भाजपा प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, महापौर मालती राय, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अजय पाटीदार, जिला संयोजक मनोज राठौर, राजेंद्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए। हजूर के विधायक रामेश्वर शर्मा ने गांधीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में भाग लिया। सेवा पखवाड़े के तहत ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ अभियान से जुड़े प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन भी सुना गया। शाम को मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद, विधायक, महापौर, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।