एफआईआर की मांग करने वालों पर तिवारी का वार – हिंदू हित में हमेशा मुखर रहूंगा, मैं डरने वाला नहीं

पूरा वीडियो देखें

जारी वीडियो में चंद्रशेखर तिवारी ने विस्तार से अपनी बात रखी है और कहा कि वे अपने रुख से पीछे हटने वाले नहीं हैं

भोपाल। श्री हिंदू उत्सव समिति एवं संस्कृत बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने एक वीडियो जारी कर उनके खिलाफ एफआईआर की मांग करने वालों को जवाब दिया है। तिवारी ने कहा कि कांग्रेस से जुड़े लोग वकीलों के साथ कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। यह सब उस घटना से जुड़ा है जो डीआईजी बंगले पर घटी थी।

वीडियो में तिवारी ने स्पष्ट कहा— मैंने जो कहा था, आज भी उस पर अटल हूं। जिसने भी यह कृत्य किया है, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। चंद्रशेखर तिवारी किसी से डरने वाला व्यक्ति नहीं है।

पटाखे, पाकिस्तान और देशभक्ति पर उठाए सवाल

तिवारी ने वीडियो में कहा कि जब पाकिस्तान जीतता है तो भोपाल में पटाखे फोड़े जाते हैं, इस पर कार्रवाई के लिए कोई आगे क्यों नहीं आता। उन्होंने सवाल उठाया कि भारत माता की जय और वंदे मातरम कहने में जिन्हें शर्म आती है, उनके खिलाफ आवाज उठाने के लिए ये लोग सामने क्यों नहीं आते?

अध्यक्ष चुने जाने से जोड़ दिया विवाद से

तिवारी ने कहा कि हाल ही में उन्हें हिंदू उत्सव समिति का अध्यक्ष चुना गया है और यही वजह है कि उनके खिलाफ यह साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि भोपाल के सभी हिंदुओं ने मुझे अध्यक्ष बनाया है, इसलिए ये लोग बौखला गए हैं।

जिहादियों पर लगाए गंभीर आरोप

तिवारी ने आरोप लगाया कि जिहादी हिंदू बहन-बेटियों के साथ बलात्कार कर उनका वीडियो बनाते हैं और धर्म परिवर्तन के लिए जबरदस्ती करते हैं, तब ये लोग सामने क्यों नहीं आते?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *