भोपाल। आगामी त्यौहारों को लेकर श्री हिंदू उत्सव समिति भोपाल की अहम बैठक सोमवार को पुराने शहर स्थित श्री अग्रवाल विश्रांति भवन में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने की।
बैठक में बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे और 22 सितंबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र, 2 अक्टूबर को होने वाले विजयादशमी पर्व, दशहरा चल समारोह, दुर्गा विसर्जन शोभायात्रा तथा छोला दशहरा मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने दुर्गा उत्सव समितियों से आह्वान किया कि नवरात्र में मां दुर्गा की प्रतिमाएं उनके सौम्य रूप, महिषासुर मर्दिनी रूप और काली रूप में शास्त्र सम्मत ढंग से स्थापित की जाएं। साथ ही शहर में आयोजित गरबा उत्सवों में युवाओं और परिवारों से पारंपरिक परिधान धारण कर शामिल होने की अपील की।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष 2 अक्टूबर को निकलने वाले भव्य दशहरा चल समारोह की तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं। विजय भूमि छोला दशहरा मैदान पर रावण दहन के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक व्यवस्थाओं पर विचार किया गया है। इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ सदस्य गणेश राठौर, अनिल चौधरी, संजय साहू, महेंद्र दवे, बच्चन आचार्य, दिलीप गुप्ता, मधुर अग्रवाल, सुभाष रायजादा, स्मित जैन, मुकेश राठौर, संदेश नेमा, विनोद साहू, हेमंत शर्मा, महेश अग्रवाल, तनिष्क नेमा, विनम्र कोठारी, रिंकेश सिंहल, मयूर उपाध्याय, मोहन विश्वकर्मा, अभिषेक राठौर, संजय नेमा और रोमी साहू सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।