करीब पाँच लाख का मशरुका बरामद, दो स्पोर्ट्स बाइक भी जब्त
भोपाल। थाना अयोध्यानगर पुलिस ने किराना व्यापारी से हुई लूट का खुलासा करते हुए एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई नगदी, घटना में प्रयुक्त दो रेसिंग स्पोर्ट बाइक और धारदार हथियार समेत करीब पाँच लाख रुपये का मशरुका जब्त किया है। पुलिस के अनुसार, 4 सितम्बर की रात करीब 11.30 बजे व्यापारी नीरज पाठक दुकान बंद कर 80 हजार रुपये लेकर घर लौट रहे थे। दीप कान्वेंट स्कूल के सामने आरोपियों ने केटीएम और पल्सर एनएस-200 बाइक पर आकर चाकू अड़ाकर व्यापारी से नगदी से भरा थैला छीन लिया। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने वारदात से पहले इलाके की रेकी की थी। किसी को महंगे शौक पूरे करने थे तो किसी को स्पोर्ट बाइक की किस्त चुकानी थी। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने निशातपुरा, करोंद और भानपुर क्षेत्रों से आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में अभिराज अहिरवार (21), शुभम कहार उर्फ बब्बा (25), क्रिस श्रीवास (19) और एक 17 वर्षीय नाबालिग शामिल है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर पहले से ही कई गंभीर अपराध दर्ज हैं।
पुलिस टीम ने आरोपियों से लूट की नगदी, दो स्पोर्ट बाइक और घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त किया है।