भोपाल से ममता शर्मा की रिपोर्ट।
राजधानी भोपाल के शिवाजी नगर स्थित श्री परशुराम मंदिर हाल में 13 सितम्बर को आयोजित होने वाले ‘एक शाम छींद वाले दादा जी के नाम’ कार्यक्रम के तहत विशेष आयोजन होगा। इस अवसर पर प्रदेश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर एवं मध्यप्रदेश शासन की आईकॉन संजना सखी अपनी मंडली के साथ उपस्थित रहकर श्रद्धालुओं को अभिमंत्रित सिक्कों का वितरण करेंगी।
कार्यक्रम में 27वें सुंदरकांड पाठ के उपरांत सिक्के लाल कपड़े में लपेटकर सनातन प्रेमियों को भेंट किए जाएंगे। परंपरागत मान्यता है कि किन्नरों से मिला सिक्का सौभाग्य, समृद्धि और नकारात्मक ऊर्जा के नाश का प्रतीक माना जाता है। इसे तिजोरी, पर्स या मंदिर में रखने से धन-धान्य में वृद्धि और जीवन में उन्नति का विश्वास है।
आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम में रामायण (अर्थ सहित) का भी वितरण किया जाएगा। साथ ही सितंबर माह में जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगांठ वाले श्रद्धालुओं का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगा।