भोपाल। आबकारी विभाग की लगातार जारी कार्रवाइयों के बीच मंगलवार को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी। मुखबिर की सूचना पर विभाग की टीम ने छोला क्षेत्र स्थित नवजीवन कॉलोनी में दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध देशी मदिरा बरामद की। कार्रवाई के दौरान टीम ने आरोपी अमृत लाल पंथी (26), निवासी नवजीवन कॉलोनी, भोपाल के घर से 95 पेटी अवैध शराब जब्त की। इनमें 53 पेटी मसाला मदिरा और 42 पेटी प्लेन मदिरा थी। प्रत्येक पेटी में 50 पाव (180 एमएल) होने से कुल मात्रा लगभग 855 बल्क लीटर रही। जब्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग 4.49 लाख रुपये बताई गई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नितिन कुशवाहा नामक व्यक्ति रोजाना 2 से 4 पेटी शराब दुपहिया वाहन से ले जाता था। जांच में सामने आया है कि इस प्रकरण का मास्टरमाइंड पूर्व गैंगस्टर कल्ला बंजारा हो सकता है। इसमें मकान मालिक और अन्य लोगों की संलिप्तता की भी संभावना है। सभी की तलाश जारी है और किसी को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी अमृत लाल पंथी के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क और 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। अपराध गैर-जमानती होने से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। यह कार्रवाई आबकारी उपनिरीक्षक रमेश अहिरवार के नेतृत्व में की गई। मौके पर पूरा जिला आबकारी अमला मौजूद रहा। सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।