भोपाल। समाजसेवा और मानवता के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले दादा निर्मल केसवानी की पांचवीं पुण्यतिथि पर रविवार, 24 अगस्त 2025 को श्रद्धा और सेवा का अनोखा संगम देखने को मिला। सुबह शांति पाठ और हवन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जबकि शाम को शहरभर के लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
पुष्पांजलि और वृक्षारोपण
शाम को शीतल दास जी की बगिया में संस्था झूलेलाल की फौज द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर वृक्षारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल और कांग्रेस प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा ने शामिल होकर दादा केसवानी को श्रद्धांजलि दी। दोनों नेताओं ने उनके सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा कि “निर्मल केसवानी जी हमेशा समाजसेवा और निस्वार्थ भाव से मदद करने की प्रेरणा देते रहेंगे।”
जागृत हिंदू मंच का हेल्थ चेकअप कैंप
इसी क्रम में जागृत हिंदू मंच द्वारा शाहजहानाबाद के मारघाटिया महादेव मंदिर परिसर में हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और स्वास्थ्य लाभ लिया। इन सभी कार्यक्रमों में समाजसेवी, नागरिक और दादा केसवानी के अनुयायियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। कार्यक्रम के आयोजकों ने इसे दादा केसवानी की स्मृति में समाज और मानवता के लिए समर्पित दिन बताया।