भोपाल। शहर में अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रातीबड़ पुलिस ने बुधवार रात स्टेट डेयरी के पास चेकिंग के दौरान दो कारों से अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त की। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से करीब 135 लीटर अंग्रेजी शराब और दो लग्जरी गाड़ियां बरामद की गईं। जब्त संपत्ति का कुल मूल्य लगभग 15 लाख रुपये बताया जा रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक काले रंग की महिंद्रा थार और एक मारुति स्विफ्ट को रोका। तलाशी के दौरान थार से रॉयल चैलेंज, बैगपाइपर, एमडी, ऑफिसर चॉइस और रॉयल स्टैग ब्रांड की कुल 15 पेटियां (180 बोतल) अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शुभम सोनकर, आयुष अग्रवाल और शुभम जैन, तीनों निवासी इटारसी (जिला होशंगाबाद) के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि थार से शराब की खेप लाई जा रही थी, जबकि स्विफ्ट कार से आगे रहकर रेकी की जा रही थी। आरोपियों के पास से शराब परिवहन के कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, तीनों आरोपियों पर पहले भी अवैध शराब परिवहन, आर्म्स एक्ट और मारपीट के मामले दर्ज हैं।