सीएमएचओ ने कार्रवाई करते हुए संचालन पर लगाई रोक, आईसीयू में मिली एक्सपायरी डेट की सामग्री
भोपाल। मोतिया तालाब रोड स्थित सिटी केयर हॉस्पिटल का संचालन अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। इलाज में लापरवाही की शिकायत मिलने और नोटिस का जवाब न देने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) भोपाल ने यह कार्रवाई की।
सीएमएचओ कार्यालय ने पहले अस्पताल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था और जांच पूरी होने तक ओपीडी बंद रखने व मरीज भर्ती न करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद बुधवार को सीएमएचओ टीम के निरीक्षण में अस्पताल चालू पाया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल संचालक रईस खान काफी देर तक टीम का सामना करने से बचते रहे और आने के बाद भी बयान देने से साफ इनकार कर दिया। टीम को आईसीयू में एक्सपायरी डेट की सामग्री भी मिली। सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन से मृतक मरीज के इलाज से जुड़े सभी दस्तावेज मांगे गए हैं। उन्होंने कहा, इलाज में लापरवाही साबित होने, नोटिस का जवाब न देने या असंतोषजनक जवाब मिलने पर नर्सिंग होम एंड क्लीनिक एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।