भोपाल। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी को समर्पित “गुरु तेग बहादुर म्यूजियम” के निर्माण कार्य की आध्यात्मिक शुरुआत 3 अगस्त 2025 को जीटीबी कॉम्प्लेक्स, भोपाल में की गई। इस अवसर पर स्त्री सत्संग की साध्वी बहनों द्वारा गुरबाणी पाठ का आयोजन किया गया, वहीं संगत ने श्रमदान कर कार सेवा एवं वृक्षारोपण में सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम के अंत में संगत ने सामूहिक अरदास कर म्यूजियम निर्माण कार्यों की निर्विघ्न पूर्णता की कामना की। उल्लेखनीय है कि म्यूजियम स्थल का भूमि पूजन वर्ष 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं तत्कालीन महापौर तथा वर्तमान सांसद आलोक शर्मा द्वारा विधिवत रूप से किया गया था। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष परमजीत सिंह वजीर, जोगिंदर सिंह, हरविंदर धीर सहित गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगत उपस्थित रही। यह म्यूजियम श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के बलिदान, धार्मिक स्वतंत्रता और मानवता के प्रति उनके अद्वितीय योगदान को भावी पीढ़ियों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा।