आस्था और राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा शीतलदास की बगिया का माहौल, सिंधी समाज ने झूलेलाल महोत्सव में मनाया ‘हिंदुत्व की जीत का उत्सव’

भोपाल। राजधानी भोपाल में शुक्रवार की शाम एक ओर जहां आस्था का सागर उमड़ा, वहीं दूसरी ओर झूठे ‘भगवा आतंकवाद’ नैरेटिव की न्यायपूर्ण पराजय पर पूरे माहौल में हिंदुत्व की विजय की गर्जना सुनाई दी। शीतलदास की बगिया में आयोजित झूलेलाल चालिया महोत्सव के तहत झूलेलाल की फ़ौज ने सिर्फ आराधना ही नहीं की, बल्कि हिंदू धर्म को कलंकित करने की साजिशों के अंत पर आभार उत्सव भी मनाया।

“जय झूलेलाल” के जयकारों के बीच उमड़ा राष्ट्रधर्म का सैलाब

16 जुलाई से 24 अगस्त तक चलने वाले इस पारंपरिक महोत्सव की शुक्रवार की संध्या विशेष रही। श्रद्धालुओं ने पारंपरिक पल्लव पहनकर विधिविधान से भगवान झूलेलाल की पूजा की और जल आराधना करते हुए विश्व शांति, सांप्रदायिक समरसता और राष्ट्र कल्याण की प्रार्थना की। आरती और शंखनाद से पूरा परिसर गूंज उठा।

इस महोत्सव में मालेगांव बम विस्फोट केस का जिक्र आते ही श्रद्धालुओं की आंखों में भावुकता और गर्व दोनों दिखे। कांग्रेस और वामपंथी संगठनों द्वारा ‘भगवा आतंकवाद’ का जो झूठा नैरेटिव गढ़ा गया था, उसे कोर्ट ने पूरी तरह खारिज कर सभी आरोपियों को बरी कर दिया।
सिंधी समाज ने इस फैसले को ‘सत्य और सनातन की जीत’ बताते हुए भगवान झूलेलाल की आरती कर न्यायपालिका का आभार जताया। श्रद्धालुओं का कहना था, “सालों तक हमारे धर्म को बदनाम करने की साजिश चली, लेकिन आखिरकार सच की जीत हुई। भगवान झूलेलाल की कृपा और न्याय व्यवस्था ने हिंदू समाज को झूठे कलंक से मुक्त कर दिया।”

भगवा का मतलब तपस्या, राष्ट्रप्रेम और संस्कृति की रक्षा : डॉ केसवानी

इस मौके पर बीजेपी प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने कहा, “सालों तक कांग्रेस ने सत्ता की भूख में हिंदू समाज को बदनाम करने की साजिश रची। ‘भगवा आतंकवाद’ जैसे झूठे शब्द गढ़े गए, साध्वी और संतों को जेल में डाला गया, लेकिन अब सच सामने है – सब निर्दोष हैं! न्यायपालिका ने साबित कर दिया है कि भगवा का मतलब आतंक नहीं, बल्कि तपस्या, राष्ट्रप्रेम और संस्कृति की रक्षा है।”
“झूलेलाल महोत्सव सिर्फ पूजा नहीं, ये उस अधर्म के खिलाफ निर्णायक जवाब है जिसने वर्षों तक सनातन को कलंकित करने की कोशिश की। सिंधी समाज ने जिस गरिमा से आज इस झूठ को खारिज किया है, वो पूरे भारत के लिए संदेश है – अब कोई भी हिंदू समाज को बदनाम नहीं कर सकता। हम झुकेंगे नहीं, रुकेंगे नहीं!”

हिंदू समाज को अपमानित करने वालों के खिलाफ खड़ी हैं झूलेलाल फौज : पंडित रवि शर्मा

वहीं झूलेलाल फौज के अध्यक्ष पंडित रवि शर्मा ने कहा की, “कांग्रेस और वामपंथियों ने ‘भगवा आतंकवाद’ का झूठ फैलाकर सिर्फ हिंदू समाज नहीं, भगवान झूलेलाल की आस्था और परंपरा पर भी हमला किया था। उन्होंने संतों को जेल में डाला, साध्वियों को प्रताड़ित किया, और निर्दोषों को देशद्रोही बना दिया – ये केवल राजनीतिक षड्यंत्र नहीं, सनातन पर सीधा प्रहार था।”
“आज कोर्ट ने सच उजागर कर दिया है – भगवा आतंकवाद जैसा कुछ था ही नहीं! यह झूठा प्रपंच हिंदू विरोधी मानसिकता का परिणाम था। अब वक्त आ गया है कि ऐसी मानसिकता रखने वालों को जनता लोकतंत्र के हथियार से जवाब दे।”
“झूलेलाल फौज हर उस प्रयास के खिलाफ खड़ी है जो हिंदू समाज को अपमानित करता है। हम अब चुप नहीं बैठेंगे। यह आरती नहीं सिर्फ पूजा का हिस्सा नहीं थी – यह उस षड्यंत्र के विरुद्ध युद्धघोष था जिसने भगवा को आतंक से जोड़ने की साजिश की थी। सनातन धर्म अपमान नहीं सहता – जवाब देता है। और अब हम जवाब दे चुके हैं!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *