भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के भोपाल जिला अध्यक्ष रविंद्र यति ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाली भोपाल की संस्था सकारात्मक सोच द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशंसा की। भोपाल जिला अध्यक्ष रविंद्र यति ने भोपाल की संस्था ‘सकारात्मक सोच’ से जुड़ी बहनों से मिलकर शाल- श्रीफल से सम्मानित किया। भोपाल जिला अध्यक्ष रविंद्र यति ने बताया कि स्वच्छता को लेकर हमारा शहर और कस्बे अपनी जरूरत और माहौल के हिसाब से अलग-अलग तरीकों से काम कर रहा है इसका पूरा असर शहर ही नहीं पूरे देश में हो रहा है। इस दौरान भोपाल की महापौर मालती राय, महापौर परिषद सदस्य आर.के सिंह बघेल, सुषमा बाबिशा, पार्षद एवं जोन अध्यक्ष राजेश चौकसे, विशेष रूप से उपस्थित रहे और सभी को शुभकामनाएं दीं।