भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के भोपाल जिला अध्यक्ष रविंद्र यति ने श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज भोपाल द्वारा श्रवण मास के पावन अवसर पर नर्मदा पुरम से नर्मदा जल लेकर आई कावड़ यात्रा में शामिल होकर पुष्प वर्षा कर कावड़ियों का स्वागत किया। नेपाली समाज के अध्यक्ष लोकमणी घिमीरे, पूर्व अध्यक्ष विष्णु प्रसाद शर्मा को जिला अध्यक्ष रविंद्र यती ने लगातार 11 वर्षों से कावड़ यात्रा निर्विरोध संपन्न होने पर उनके समाज को बधाई दी और कहा कि इसी तरह अपनी धर्म की यात्रा होती रहना चाहिए।