पुलिस की सतर्कता से मिला गुमशुदा मासूम, कुछ घंटों में परिजनों से मिला

भोपाल के विजय नगर क्षेत्र से लापता हुए 7 वर्षीय बालक हर्ष को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज कुछ घंटों में रेलवे स्टेशन से सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। यह पूरी कार्यवाही थाना प्रभारी शिल्पा कौरव के नेतृत्व में अत्यंत संवेदनशीलता और सजगता से अंजाम दी गई। जानकारी के अनुसार, 25 जुलाई को विजय नगर निवासी जितेंद्र महावर ने टेलीफोन पर सूचना दी कि उसका बेटा हर्ष घर से बिना बताए कहीं चला गया है और काफी तलाश के बाद भी नहीं मिल रहा। सूचना मिलते ही पुलिस ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल एक टीम को मौके पर रवाना किया और बालक का फोटो प्राप्त कर थाना व्हाट्सएप ग्रुप सहित कंट्रोल रूम को भेजा गया। बालक की शीघ्र तलाश के लिए तीन टीमें गठित की गईं एक टीम विजय नगर से रेलवे स्टेशन तक लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में लगी, दूसरी टीम स्टेशन परिसर के बाहर व आसपास तलाश में जुटी, जबकि तीसरी टीम प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय रही। साथ ही GRP और RPF को भी सूचना देकर बच्चे का फोटो साझा किया गया। संयुक्त प्रयासों के चलते रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर एक बच्चा सोता मिला, जिसका हुलिया गुमशुदा हर्ष से मेल खाता था। फोटो मिलान के बाद उसे थाने लाया गया और परिजनों को बुलाकर सुरक्षित सुपुर्द कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *