एमपी नगर से गांजा तस्कर गिरफ्तार, बैग से मिला 3.880 किलो गांजा

क्राइम ब्रांच ने जब्त किया 70 हजार का माल, आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज

राजधानी भोपाल में नशे के खिलाफ जारी मुहिम के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच ने एमपी नगर ज़ोन-1 क्षेत्र में एक गांजा तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के पिट्ठू बैग से 3.880 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी बाज़ार कीमत करीब 70,000 रुपये आंकी गई है।

एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक, क्राइम ब्रांच को एक विश्वसनीय मुखबिर ने बताया कि यस बैंक के सामने मैदान में एक व्यक्ति नीले-काले रंग का बैग लिए संदिग्ध अवस्था में खड़ा है और उसके बैग में गांजा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के बैग से ब्राउन टेप से लिपटे दो पैकेट मिले, जिनमें गांजा भरा था। पूछताछ में आरोपी ने स्वयं गांजा रखने की बात स्वीकार की। गांजे का कुल वजन 3.880 किलोग्राम निकला। पकड़े गए आरोपी गणेश कुचबंदिया के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं जिसमें जुआ एक्ट के तहत मामला (अब्दुल्लागंज), मारपीट, बलवा और धमकी जैसे गंभीर अपराध शामिल है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना क्राइम ब्रांच में प्रकरण दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी गई है। वर्ष 2025 में अब तक क्राइम ब्रांच द्वारा 45 आरोपियों से 229 किलोग्राम गांजा जब्त किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *