भोपाल। प्रदेशव्यापी “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत आज थाना अशोका गार्डन की चौकी औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में चौकी प्रभारी पवन सेन एवं उनकी टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, बच्चों एवं आम नागरिकों को नशा न करने के लिए प्रेरित किया।
पुलिस टीम ने नशा करने से होने वाले स्वास्थ्यगत, पारिवारिक और सामाजिक दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि यह सिर्फ व्यक्ति की ही नहीं, पूरे समाज की जड़ों को कमजोर करता है।
अभियान के अंतर्गत सामुदायिक भागीदारी को भी बल दिया गया और सभी को “नशे से दूर रहने तथा दूसरों को भी प्रेरित करने की शपथ” दिलाई गई। यह पहल भोपाल पुलिस द्वारा शहर को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक और सार्थक प्रयास है।