भोपाल। जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार 20 जुलाई को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। नर्मदापुरम रोड स्थित बापू की कुटिया के पास दबिश देकर 45 बल्क लीटर अवैध देशी शराब जब्त की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी नरेंद्र कुमार बिगानिया पिता राजवीर बिगानिया, निवासी लेबर कॉलोनी, इंद्रपुरी, भोपाल को उस समय पकड़ा गया जब वह एक्टिवा वाहन (MP04YK0389) में 250 पाव, यानी कुल 5 पेटी देशी मदिरा परिवहन कर रहा था। जब्त शराब और वाहन की अनुमानित कीमत ₹1,21,000 आँकी गई है। आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
देर रात शहर के पब्स और होटलों में छापेमारी
इसके अलावा आबकारी विभाग की दो अन्य टीमों ने शनिवार देर रात डाइन आउट, वन माल्ट, कंट्रीसाइड मेडोज और श्री पैलेस होटल जैसे प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध मदिरा पान के मामलों में कुल 31 प्रकरण धारा 36(a/b) के अंतर्गत दर्ज किए। उक्त समस्त कार्रवाइयाँ वृत्त प्रभारी डॉ. अपर्णा राव के नेतृत्व में की गईं, जिनमें पूरा जिला आबकारी अमला सक्रिय रूप से मौजूद रहा। सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ ने कहा कि भोपाल जिले में अवैध शराब के विरुद्ध कठोर अभियान चलाया जा रहा है, और आगे भी यह मुहिम और अधिक सख्ती के साथ जारी रहेगी।