भोपाल। थाना गौतम नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने विशेष मुखबिर तंत्र और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार रेशम केंद्र बिजली के खंबे के पास एक संदिग्ध व्यक्ति की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। तलाशी लेने पर उस युवक के पास एक देसी कट्टा बरामद हुआ। जब हथियार से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे गए तो आरोपी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान दानिश शेख (23) निवासी कबीटपुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से देसी कट्टा जप्त करते हुए वैधानिक कार्यवाही की और उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी दानिश शेख के खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।