भोपाल। नगर निगम द्वारा बिना लाइसेंस चिकन-मटन व्यवसाय करने, गंदगी फैलाने और सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में जोन क्रमांक 17 के अमले ने करोंद क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर 12 दुकानों पर कुल 61 हजार 300 रुपये का जुर्माना वसूला। निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण के निर्देश पर करोंद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित बाम्बे चिकन शॉप का निरीक्षण किया गया। बिना लाइसेंस कारोबार, गंदगी और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पाए जाने पर दुकान संचालक से 50 हजार रुपये का स्पॉट फाइन वसूला गया। वहीं अन्य 11 दुकानों से कुल 11 हजार 300 रुपये का जुर्माना वसूला गया। नगर निगम ने साफ किया है कि चिकन-मटन व्यवसायियों को तय लाइसेंस और स्वच्छता मानकों का पालन करना होगा। उल्लंघन पाए जाने पर आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।