भोपाल। जिले में अवैध रूप से संचालित निजी स्वास्थ्य संस्थाओं पर शिकंजा कसते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय भोपाल की टीम ने सोमवार को कई अस्पतालों और क्लिनिक्स का निरीक्षण किया। इस दौरान बगैर लाइसेंस व नियमों के विरुद्ध पाई गई संस्थाओं पर सख्त कार्रवाई की गई। नवोदय कैंसर अस्पताल की जांच में बायो मेडिकल वेस्ट कंटेनर खुले पाए गए। कचरे व अपशिष्ट का निस्तारण नियमानुसार न करने तथा साफ-सफाई में लापरवाही बरतने पर अस्पताल को नोटिस जारी किया गया है। निरीक्षण दल ने अस्पताल में मरीजों और परिजनों के बैठने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं। इसी प्रकार बैरसिया के अचारपुरा मार्ग ईंटखेड़ी में संचालित एक क्लिनिक में बिना पंजीयन चिकित्सा करते हुए ऐश्वर्या शर्मा पाई गईं। क्लिनिक का पंजीयन सीएमएचओ कार्यालय में नहीं होने के चलते इसे तत्काल बंद करवाया गया।रॉयल मार्केट क्षेत्र में क्यूर इमेजिंग एंड स्कैन सेंटर का निरीक्षण किया गया, जहां क्लिनिक पंजीयन की वैधता समाप्त हो गई थी। पंजीयन नवीनीकरण तक केंद्र को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं वल्लभ नगर में विंध्य डेंटल क्लिनिक की जांच के दौरान चिकित्सक अपनी डिग्री एवं रजिस्ट्रेशन प्रस्तुत नहीं कर सके, हालांकि क्लिनिक का पंजीयन दफ्तर में दर्ज पाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल ने बताया कि जिले में चिकित्सा व्यवसाय करने वाले संस्थानों की डिग्री, पंजीयन, चिकित्सा पद्धति, काउंसिल पंजीयन, जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम तथा गुमास्ता लाइसेंस की जांच सतत जारी है। इस अभियान में स्थानीय पुलिस, नगर निगम और प्रशासन का भी सहयोग लिया जा रहा है।