भोपाल। आबकारी विभाग ने बरखेड़ा पठानी क्षेत्र में छापेमारी कर खंडहरों में छिपा कर रखी गई भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। कार्रवाई में विदेशी शराब की छह पेटियां (कुल 300 पाव) जब्त की गईं। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, बरखेड़ा पठानी स्थित एक मकान में अवैध शराब छिपाए जाने की सूचना पर आबकारी टीम ने दबिश दी। छानबीन में गोवा ब्रांड की विदेशी शराब बरामद की गई, जिसे गैरकानूनी तरीके से रखा गया था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वहीं, दूसरी कार्रवाई में करीब एक महीने से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो 18 पेटी अवैध देशी शराब का परिवहन करते समय वाहन और शराब छोड़कर फरार हो गया था। पूछताछ के बाद उसे भी हिरासत में ले लिया गया है। विभाग का कहना है कि अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाइयाँ आगे भी लगातार जारी रहेंगी।