भोपाल में पकड़े गए हरियाणा की नाबालिग लड़की और उत्तराखंड का युवक, सिख समाज में आक्रोश
भोपाल के अयोध्या थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ हरियाणा यमुना नगर की एक नाबालिग सिख लड़की और उत्तराखंड का रहने वाला एक मुस्लिम युवक पिछले तीन दिनों से होटल में ठहरे हुए पाए गए। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। यह मामला उस समय गंभीर हो गया जब युवक की पहचान मुस्लिम होने के रूप में सामने आई, जिसके बाद सिख समाज के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया।
जानकारी के अनुसार, लड़की के परिजनों ने हरियाणा में पहले ही अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को इनपुट मिलने पर भोपाल में तलाशी शुरू की गई और दोनों को एक होटल से पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि लड़की और युवक दोनों ने होटल में अलग-अलग कमरों में ठहरने की योजना बनाई थी, जिससे उनकी पहचान उजागर न हो।
घटना की सूचना मिलते ही सिख समाज के दर्जनों लोग अयोध्या थाने पहुँच गए और आक्रोश जताया। मौके पर व्यापारियों और समाज के अन्य लोगों ने युवक की जमकर पिटाई भी कर दी।
पुलिस ने नाबालिग लड़की को फिलहाल बाल संरक्षण इकाई को सौंप दिया है और उसकी काउंसलिंग करवाई जा रही है। थाना प्रभारी के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। लड़की के परिजनों को भोपाल बुला लिया गया है और उन्हें सारी जानकारी दे दी गई है।
इस घटना ने एक बार फिर नाबालिगों की सुरक्षा और समाज में सांप्रदायिक तनाव को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।