ग्राम रसूलिया गोसाईं और सिकंदराबाद में तोड़े गए अवैध निर्माण
भोपाल। ज़िला प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख़्त रुख़ अपनाते हुए गुरुवार को बड़ी कार्यवाही की। एसडीएम हुज़ूर विनोद सोनकिया के नेतृत्व में ग्राम रसूलिया गोसाईं और सिकंदराबाद (समृद्धि फार्म) क्षेत्र में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों पर बुलडोज़र चलाया गया।
प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर नियमों के विरुद्ध किए गए निर्माण कार्यों को ध्वस्त किया। यह कार्यवाही नगर तथा ग्राम निवेश विभाग (टीएनसीपी) की रिपोर्ट और जिला प्रशासन के निर्देशों के आधार पर की गई।
प्रशासन की इस कार्यवाही से अवैध कॉलोनी विकसित करने वालों में हड़कंप मच गया है। ज़िला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे केवल वैध और स्वीकृत कॉलोनियों में ही संपत्ति खरीदें और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचें।