दो थानों में थे लंबित वारंट, लंबे समय से बदल रहा था ठिकाने और मोबाइल नंबर
भोपाल। शहर में कानून व्यवस्था को सख्त बनाए रखने की दिशा में टीटी नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 9 स्थायी गिरफ्तारी वारंटों में फरार चल रहे शातिर आरोपी किशोर सोलंकी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना टीटी नगर और कमला नगर में चेक बाउंस और मारपीट जैसे मामलों में वारंट जारी किए गए थे। पुलिस के मुताबिक किशोर सोलंकी निवासी मकान नंबर 28, सुदामा नगर, नेहरू नगर, भोपाल पर अलग-अलग मामलों में कुल 9 स्थायी वारंट जारी थे। वह ठेकेदारी का काम करता था और निर्माण कार्य के नाम पर लोगों से एडवांस में रुपए लेकर फरार हो जाता था। शिकायत करने पर वह चेक दे देता था, जो बाद में बाउंस हो जाता था। इसके बाद वह अपना पता और मोबाइल नंबर बदलकर गायब हो जाता था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। कुछ दिन पहले उसे बैरागढ़ चिचली, कोलार रोड के पास देखा गया, लेकिन पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। लगातार ट्रैकिंग और सघन तलाशी के बाद दिनांक 17 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि वह सीहोर रोड, रातीबढ़ के पास मौजूद है। टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को धर दबोचा। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।