भोपाल में अवैध क्लिनिक्स पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: चार क्लिनिक्स सील, बिना डर्मेटोलॉजिस्ट के हो रहा था त्वचा उपचार

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर भोपाल में अवैध रूप से संचालित क्लिनिक्स के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में जाँच दल ने बिना पंजीयन के चल रहे चार क्लिनिक्स—तथास्तु डेंटल, स्किन स्माइल क्लीनिक, द एस्थेटिक वर्ल्ड और कॉस्मो डर्मा स्किन एंड हेयर क्लीनिक—को बंद करवा दिया। जाँच में खुलासा हुआ कि स्किन स्माइल क्लीनिक और कॉस्मो डर्मा स्किन एंड हेयर क्लीनिक में त्वचा रोगों और सौंदर्य उपचार किए जा रहे थे, लेकिन वहाँ कोई डर्मेटोलॉजिस्ट मौजूद नहीं था। क्लिनिक संचालक मध्यप्रदेश उपचार्यगृह एवं रूजोपचार संबंधी स्थापना अधिनियम के तहत आवश्यक दस्तावेज भी नहीं दिखा सके। इसके चलते इनके संचालन पर तत्काल रोक लगा दी गई। सीएमएचओ डॉ. तिवारी ने चारों क्लिनिक्स को नोटिस जारी कर संचालन बंद करने के आदेश दिए। साथ ही, पुलिस, नगर निगम, औषधि प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण मंडल को सूचित किया गया है, ताकि अवैध चिकित्सा व्यवसाय के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई हो सके। डॉ. तिवारी ने कहा, “बिना अनुमति या नियमों का उल्लंघन कर क्लिनिक चलाना गैरकानूनी है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।” स्वास्थ्य विभाग ने क्लिनिक्स में चिकित्सकों की डिग्री, काउंसिल पंजीयन, जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियमों का पालन और गुमास्ता लाइसेंस की जाँच की। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मरीजों को केवल योग्य चिकित्सकों से ही उपचार मिले। डॉ. तिवारी ने निजी चिकित्सा व्यवसायियों को चेतावनी दी कि वे सभी जरूरी अनुमतियाँ प्राप्त करने के बाद ही क्लिनिक संचालित करें। बंद किए गए क्लिनिक्स में अगले आदेश तक कोई चिकित्सकीय गतिविधि नहीं होगी। यह कार्रवाई मरीजों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे केवल पंजीकृत और मान्यता प्राप्त क्लिनिक्स में उपचार कराएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *