जयपुर सीरियल ब्लास्ट की साजिश रचने वाला 11वां आरोपी फिरोज गिरफ्तार, रतलाम पुलिस की बड़ी सफलता

क्राइम न्यूज, भोपाल/रतलाम।

राजस्थान के जयपुर शहर को सीरियल बम धमाकों से दहलाने की साजिश रचने वाले आतंकी संगठन ‘अलसुफा’ के 11वें फरार आरोपी फिरोज उर्फ सब्जी को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिरोज पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। वह संगठन के पांच मुख्य संस्थापक सदस्यों में से एक था और इसका खजांची भी था। यह गिरफ्तारी मध्यप्रदेश के रतलाम में 2 अप्रैल 2025 को की गई।

यह मामला 30 मार्च 2022 को शुरू हुआ, जब राजस्थान के निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने एक संदिग्ध कार की तलाशी के दौरान तीन व्यक्तियों – जुबेर, सैफुल्ला उर्फ सैफ खान और अल्तमश – को विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़ा था। इनके पास टाइमर, सेल, वायर सहित बम बनाने में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री बरामद हुई थी। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये तीनों ‘अलसुफा’ नामक आतंकी संगठन से जुड़े थे और जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश रच रहे थे। इस साजिश में फिरोज उर्फ सब्जी सहित कुल 11 लोग शामिल थे।

निंबाहेड़ा पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 150/22 दर्ज किया, जिसमें विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और UAPA की धाराएं लगाई गईं। बाद में अंतरराज्यीय कनेक्शन के चलते NIA ने प्रकरण को अपने हाथ में लिया और इसे क्रमांक 18/2022/NIA/DLI के तहत दर्ज किया। NIA और राजस्थान पुलिस ने पहले 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन फिरोज लंबे समय से फरार चल रहा था। रतलाम पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अलसुफा संगठन की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया था। 2 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली कि 5 लाख रुपये का इनामी आरोपी फिरोज रतलाम शहर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से आया है। इसके बाद चार टीमें गठित कर शहर में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया।

मुखबिर की सूचना के आधार पर पता चला कि फिरोज अपनी बहन रेहाना के घर आनंद कॉलोनी में छिपा हुआ है। पुलिस ने तुरंत दो टीमों का गठन किया – एक घेराबंदी के लिए और दूसरी स्ट्राइकिंग टीम के रूप में। पुलिस अधीक्षक ने टीम को संभावित खतरों के बारे में विस्तृत ब्रीफिंग दी। आनंद कॉलोनी पहुंचकर पुलिस ने घर की घेराबंदी की और तलाशी शुरू की। इस दौरान फिरोज ने भागने की कोशिश की, लेकिन काफी मशक्कत के बाद उसे नियंत्रित कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद थाना स्टेशन रोड, रतलाम में प्रकरण दर्ज किया गया है और अग्रिम कार्रवाई जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, फिरोज से पूछताछ में संगठन की अन्य गतिविधियों और संभावित साजिशों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है।इस सफल ऑपरेशन के लिए रतलाम पुलिस की व्यापक प्रशंसा हो रही है। यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। NIA और राजस्थान पुलिस भी इस गिरफ्तारी को महत्वपूर्ण मान रही हैं, क्योंकि फिरोज संगठन का प्रमुख सदस्य और वित्तीय संचालक था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *