भोपाल। निशातपुरा पुलिस ने जिला बदर घोषित एक कुख्यात बदमाश गोलू उर्फ टाइगर को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को भोपाल शहर में कर्मा देवी अस्पताल के पास हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में घूमते हुए पकड़ा गया, जो पुलिस आयुक्त के जिला बदर के आदेश का उल्लंघन कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से एक धारदार छुरा भी बरामद किया है। पुलिस को सूचना मिली कि जिला बदर बदमाश गोलू टाइगर, काले रंग की शर्ट पहने और छुरा लिए हुए, कर्मा देवी अस्पताल के आसपास घूम रहा है। सूचना के आधार पर निशातपुरा थाना पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बताए गए हुलिए के व्यक्ति की तलाश शुरू की। रोड पर संदिग्ध दिखते ही पुलिस को देखकर वह भागने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा।तलाशी के दौरान उसके पास से एक लोहे का धारदार छुरा बरामद हुआ। जांच में पता चला कि गोलू के खिलाफ पुलिस आयुक्त, भोपाल के आदेश (क्रमांक पृ.क्र./पु.आयु/जि.ब./02सी/2025, दिनांक 05/03/2025) के तहत 1 वर्ष के लिए भोपाल और आसपास के जिलों (सीहोर, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम) से जिला बदर का निष्कासन आदेश जारी किया गया था। इसके बावजूद वह प्रतिबंधित क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से घूम रहा था। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी लंबा-चौड़ा है। उसके खिलाफ निशातपुरा, हनुमानगंज, कोहेफिजा और क्राइम ब्रांच में कुल 14 मामले दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, चोरी, जुआ, हथियार रखने और आबकारी अधिनियम के उल्लंघन जैसे अपराध शामिल हैं।