पुलिस ने बैरसिया में किया बलवा मार्क ड्रिल:आपातकालीन स्थितियों से निपटने का किया अभ्यास

बैरसिया के बर्री छीरखेड़ा स्थित खेल मैदान में जिला भोपाल (ग्रामीण) पुलिस द्वारा बलवा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। भोपाल जिला (ग्रामीण) पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा व अति. पुलिस अधीक्षक डॉ नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में बलवा ड्रिल को संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के समापन पर बैरसिया नगर में पैदल मार्च मुख्य मार्ग से निकाला गया। बलवा ड्रिल के माध्यम से पुलिसकर्मियों को आपातकालीन स्थितियों से निपटने का अभ्यास कराया गया। ड्रिल के जरिए पुलिसकर्मियों को दंगाइयों से निपटने के लिए कई तरीके सिखाए गए। दंगाइयों को रोकने के लिए उपकरणों का इस्तेमाल, टियर गैस के गोले दागना,भीड़ को तितर वितर करने के लिए स्मोक गैस का इस्तेमाल करना,दंगे के दौरान घायल लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाना जैसे अभ्यास सिखाए गए।इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार सिन्हा नें बताया कि भोपाल ग्रामीण पुलिस का बलवा ड्रिल का रिहर्सल किया है इस तरह के रिहर्सल हम समय-समय पर करते रहते हैं जिससे हमारी तैयारी में कोई कमी रहती है तो उसमें सुधार करने की कोशिश करते हैं ताकि कभी बलवा आदि की स्थिति निर्मित होती है तो हमें कैसे रिएक्ट करना है यह सिखाया जाता है। इस मौके पर एसडीओपी बैरसिया सर्वप्रिय सिन्हा एसडीओपी बिलखिरिया प्रिया सिंधी, एसडीओपी इटखेड़ी मंजू चौहान, रक्षित निरीक्षक श्याम किशोर झरवडे, बैरसिया थाना प्रभारी अरुण शर्मा सहित जिला देहात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *