चोरी के पैसों से खरीदी बुलेट पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्राइम न्यूज,भोपाल।
थाना स्टेशन बजरिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए महज 5 घंटे के भीतर एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर चोरी गए सामान को बरामद कर लिया। आरोपी कोई और नहीं, बल्कि फरियादी के मकान मालिक का ही बेटा निकला। सीसीटीवी फुटेज से इस चोरी का खुलासा हुआ। 28 मार्च को फरियादी डॉ. विपिन तिवारी निवासी मकान नंबर 1205, शंकराचार्य नगर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके किराए के कमरे से दोपहर लगभग 2:30 बजे 3,30,000 रुपए नकद और एक सोने की चेन (कीमत 4,10,000 रुपए) चोरी हो गई है। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी, जिसमें चोरी करता हुआ व्यक्ति फरियादी के मकान मालिक मुकेश जैन का बेटा आदि जैन दिखाई दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी आदि जैन ने अपना जुर्म स्वीकार किया है और बताया है कि उसने चोरी के पैसों से एक रायल इनफील्ड हंटर मोटर सायकल खरीदी थी। पुलिस ने आरोपी से रायल इनफील्ड हंटर मोटर सायकल, एक सोने की चैन, 30,000 रुपए नगद और ताले की डुप्लीकेट चाभी बरामद की है। आरोपी ने चोरी के पैसों का एक बड़ा हिस्सा ऑनलाइन कलर ट्रेडिंग और आईपीएल गेम में लगा दिया, जिसमें वह पूरी राशि हार गया। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।