आगामी त्यौहार होली एवं ईद के दौरान शहर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भोपाल पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत, पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र के नेतृत्व में एक फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें लगभग 300 जवान और 40 वाहन शामिल थे। फ्लैग मार्च लगभग 40 किलोमीटर के दायरे में निकाला गया, जिसमें संवेदनशील इलाकों और प्रमुख स्थानों पर पुलिस की उपस्थिति दर्शाई गई। इस अभियान में RAF, QRF, SAF, और थाना प्रभारी समेत कई अन्य अधिकारी और जवान शामिल थे। फ्लैग मार्च लगभग 40 किलोमीटर के दायरे में निकाला गया जिसमें 40 चार पहिया वाहनों में वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिसकर्मी समेत लगभग 300 जवान हुए शामिल। फ्लैग मार्च संवेदनशील इलाक़ों तथा प्रमुख स्थानों, बाजारों में निकाला गया। फ्लैग मार्च का शुभारंभ पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव पुलिस उपायुक्त रियाज इक़बाल, पुलिस उपायुक्त जितेंद्र सिंह पवार, पुलिस उपायुक्त संजय सिंह, पुलिस उपायुक्त संजय अग्रवाल एवं अन्य अधिकारियों एवं जवानों के साथ मंगलवार शाम 4 बजे लाल परेड ग्राउंड से किया गया। फ्लैग मार्च लाल परेड मैदान से प्रारंभ होकर लिली टॉकीज़ तिराहा, जिंसी तिराहा, बोगदा पुल होते हुए प्रभात चौराहा से अशोक गार्डन, 80 फीट रोड होते हुए भारत टाकीज ओवर ब्रिज होते हुए संगम टॉकीज तिराहा, काली मंदिर, चार बत्ती चौराहा, रेत घाट, रॉयल मार्केट तिराहा लालघाटी चौराहा होते हुए वापस रेट घट पॉलिटेक्निक चौराहा, राजभवन तिराहे होते हुए वापस लाल परेड ग्राउंड पर समाप्त हुआ। इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य शहर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना था, ताकि आमजन सुरक्षित महसूस करते हुए हर्षोल्लास के साथ त्यौहार का आनंद ले सकें। इसके अलावा, इस अभियान का उद्देश्य गुंडों, बदमाशों, और असामाजिक तत्वों में भय का माहौल उत्पन्न करना भी था।