क्राइम न्यूज,भोपाल। थाना गौतम नगर पुलिस ने एक अंधेकत्ल का खुलासा किया है, जिसमें एक साडू भाई ने अपने साले की हत्या कर दी थी। मृतक सोनू गुप्ता की हत्या उसके साडू भाई नवरतन गुप्ता ने की थी, जो एक तरफा प्यार में था और उसकी अपने साले मृतक सोनू गुप्ता से कहां सुनी हो गई थी। पुलिस ने बताया कि नवरतन गुप्ता ने अपने साले को फोन कर बुलाया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद, उसने घटना स्थल पर चुड़ी और श्रंगार का सामान छोड़ दिया, ताकि पुलिस को लगे कि हत्या प्रेमिका ने की है।पुलिस ने नवरतन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया है। पुलिस ने बताया कि नवरतन गुप्ता शातिर किस्म का बदमाश है और उसने क्राइम पेट्रोल और भोकाल बेब सीरीज देखकर वारदात करने के तरीके सीखे थे।