क्राइम न्यूज,भोपाल । शहर में शांति व्यवस्था बनाने के लिए थाना पिपलानी पुलिस ने मनोज उर्फ मुन्ना (48) निवासी ए सेक्टर पोस्ट ऑफिस के सामने पिपलानी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि जिला बदर बदमाश मनोज उर्फ मन्नू अपने घर मैं छुपा हुआ है सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां बदमाश पुलिस को देख भागने लगा जिसे स्टाफ ने घेराबंदी कर पकड़ा। बदमाश अपराधिक प्रवृत्ति का है जिस पर थाना पिपलानी समेत भोपाल के कई थानों में करीब दो दर्जन अपराध दर्ज हैं इसी को देखते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर द्वारा 21 दिसंबर 2024 से 4 महीने के लिए बदमाश को भोपाल एवं उससे लगे जिले विदिशा,राजगढ़ सीहोर एवं नर्मदा पुरम जिले की राजस्व सीमाओं से जिला बदर किया गया था। बदमाश आदेश का उल्लंघन करते हुए पिपलानी क्षेत्र में पाया गया जिस पर पुलिस द्वारा जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 14 के अंतर्गत गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है।