क्राइम न्यूज,भोपाल। थाना गौतम नगर पुलिस ने 24 घंटे में अंधे कत्ल का किया खुलासा। हत्या करके आरोपी हो गया फरार। 23/24 फरवरी की दरमियानी रात्री में वसीम खान (40) निवासी रंभा नगर चोकसे नगर, चिनार बिल्डिंग मार्केट के सामने सो रहा था जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक बड़ा सा पत्थर उसके सिर पर मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने अपराध कायम कर आरोपी की तलाश शुरू की जिसमें अज्ञात आरोपी की तलाश के संबंध में साईटिफिक साक्ष्य एकत्रित कर तथा कई सीसीटीवी कैमरो के फुटेज के आधार पर आरोपी आशिफ खांन (32) निवासी रंभा नगर बैरसिया रोड को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो बहुत नशे में था घर जा रहा था चिनार बिल्डिंग के पास पेशाब करने की बात को लेकर मृतक वसीम से विवाद हुआ था फिर आरोपी ने एक बडा सा पत्थर उठाकर उसके सिर में मार कर उसकी हत्या कर दी थी।पुलिस ने आरोपी से घटना के समय पहने कपडे और वाहन जप्त किया है।