बोर्ड के फर्जी पेपर बेचने वाले आरोपी को साइबर क्राइम भोपाल ने किया गिरफ्तार

बच्चो को 10वी 12वी का पेपर देने का झांसा देकर डलवाता था खातों में पैसे

पैसे लेने के बाद बच्चो को करता था गुमराह, देते था सैंपल पेपर

टेलीग्राम पर बच्चो को झांसे मे लेने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल के लोगो (मोनो) और नाम का करता था प्रयोग

माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम से टेलीग्राम पर बनाया था ग्रुप

क्राइम न्यूज,भोपाल। भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है टेलीग्राम में एमपी बोर्ड पेपर लीक 2025 चैनल को बनाकर उसमें छात्रों को भ्रमित कर माध्यमिक शिक्षा मंडल का पेपर दिलवाने के नाम पर स्वयं के खातों में पैसे डलवा कर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को साइबर क्राइम ने गिरफ्तार किया है।

आरोपी शिवम यादव (19) निवासी- मानसी गंगा होटल के पास इटावा रोड दीनपुरा भिंड (म.प्र) ने टेलीग्राम में एमपी बोर्ड पेपर लीक 2025 चैनल को बनाकर उसमें छात्रों को भ्रमित कर माध्यमिक शिक्षा मंडल का पेपर दिलवाने के नाम पर स्वयं के खातों में पैसे डलवाए थे। आरोपी टेलीग्राम एप पर माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम का एवं लोगो (मोनो) का प्रयोग कर टेलीग्राम ग्रुप बनाकर उसमे 10वी,12वी के बच्चो को वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का झांसा देकर उनसे अलग अलग ग्रुप में 1000/-रू, 2000/-रू आदि देने पर प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का झांसा देकर रुपये लेता था, पैसे पेटीएम वालेट के क्यू आर कोड से लेता था फिर पैसे देने वाले लोगों को फर्जी पेपर शेयर कर देता था।सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम ने कार्यवाही कर प्राप्त साक्ष्यो एंव तकनीकी एनालिसिस के आधार पर धोखाधडी करने वाले आरोपी को भिण्ड से गिरफ्तार किया है और आरोपी के पास से 1 मोबाईल फोन , 2 सिमकार्ड , बैंक आफ बडौदा व बैक आफ इंडिया का खाते का एटीएम कार्ड जप्त किया है। पुलिस ने परीक्षा दे रहे छात्रों एवं उनके अभिभावकों से अपील की है कि इस तरह के फर्जी पेपर के झांसे में ना पड़े और अगर ऐसा कोई करता है तो तुरंत साइबर क्राइम पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *