क्राइम न्यूज,भोपाल। डीसीपी जोन-2 डॉ. संजय अग्रवाल के नेतृत्व में कल दूसरे दिन भी चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें थाना गोविंदपुरा क्षेत्र के होटल संस्थान को चेक किया गया। डीसीपी के साथ सभी एसीपी एवं टीआईयों की टीम मय बल के साथ मौजूद रही। 50 से अधिक बल की टीम ने होटल के सीसीटीवी, नौकर एवं अग्निशमन यंत्र चेक किए और जहां अनियमित्त्ता पायी गई उन पर करवाई की।