क्राइम न्यूज: भोपाल थाना क्राइम ब्रांच की टीम ने शांतनु नागर (24) निवासी बैरागढ़ को अवैध गांजे की तस्करी करते हुए पकड़ा है। क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि सुभाष नगर ब्रिज के पास बंद पेट्रोल पंप एमपी नगर में एक लड़का ट्रॉली बैग लिए खड़ा है जिसके पास भारी मात्रा में गांजा है जो किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम पेट्रोल पंप के पास पहुंची जहां ट्रॉली बैग लिए एक लड़का दिखाई दिया जिसे टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी उत्तर प्रदेश लखनऊ का रहने वाला है जो किराए से बैरागढ़ में रह रहा है टीम द्वारा ट्रॉली बैग खोलकर चेक किया गया जिसमें 7 पैकेट गांजा के बरामद हुए हैं। आरोपी के पास से 2 लाख 30 हजार रुपए कीमत का 15 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।