क्रेन का पूर्व ड्राइवर ही निकला चोर, भाई व दोस्त के साथ मिलकर की थी वारदात
भोपाल। थाना निशातपुरा पुलिस ने करोंद चौराहे के पास इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से चोरी हुई क्रेन का खुलासा कर प्रदीप कुशवाह,राजू कुशवाहा और राजकुमार रैकवार नाम के तीन चोरों को पकड़ा है। मुख्य आरोपी प्रदीप पूर्व में क्रेन का ड्राइवर था और क्रेन मालिक रमेश ठाकुर के द्वारा वेतन न देने से नाराज था जिसके चलते उसने अपने भाई और दोस्त के साथ मिलकर चोरी का प्लान बनाया था। 16 जनवरी को क्रेन ड्राइवर अंकित साहू क्रेन इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप करोंद चौराहे पर खड़ी कर लॉक लगाकर क्रेन मालिक रमेश को बताकर घर चला गया था जब सुबह पेट्रोल पंप पर आकर देखा तो वहां से क्रेन गायब थी जिसे आसपास क्षेत्र में ढूंढा गया पर क्रेन नहीं मिली पुलिस ने ड्राइवर की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की जिसमें घटनास्थल के आसपास लगे 60 से अधिक सीसीटीवी फुटेज कैमरा को खंगाला एवं पेट्रोल पंप, टोल नाका, ढाबों एवं कई जगहों पर चेक करते हुए बेरसिया से विदिशा जाने वाले मार्ग पर पहुंचे जहां रोड किनारे खाली जगह पर क्रेन खड़ी दिखाई दी और क्रेन के पास तीन लड़के दिखाई दिए जो पुलिस को देख भागने लगे जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गई क्रेन बरामद की है।