ठेले, गुमठी, टेबिल, कुर्सी, काउंटर्स सहित 18 ट्रक सामान किया जप्त
भोपाल। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए सीहोर रोड पर लालघाटी चौराहे से हलालपुर बस स्टैण्ड तक तथा बैरागढ़ थाना चौराहे से भैंसाखेड़ी चिरायु अस्पताल तक सड़क के दोनां ओर फुटपाथ आदि से अतिक्रमणों को हटाने की बड़ी कार्यवाही की और ठेले, गुमठी, काउंटर्स, टेबिल, कुर्सी, बोर्ड, लोहे के एंगल आदि सहित 18 ट्रक विभिन्न प्रकार की सामग्री जप्त की और राजधानी के व्यस्ततम मार्ग पर आवागमन को व्यवस्थित कराया। निगम अमले ने अतिक्रमणकारियों को पुनः अतिक्रमण न करने की समझाइश भी दी। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर शुक्रवार को निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के सभी दलों ने संयुक्त रूप से सीहोर रोड स्थित लालघाटी चौराहे से हलालपुर बस स्टैण्ड तक सड़कों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बड़ी संख्या में किये गये अतिक्रमणों को हटाया और उक्त स्थलों पर अवैध रूप से रखी गई गुमठियां, टेबिल, काउंटर्स, आदि सहित 10 ट्रक सामान जप्त किया। निगम अमले ने बैरागढ़ थाना चौराहे से भैंसाखेड़ी चिरायु अस्पताल तक अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करते हुए बड़ी संख्या में अतिक्रमणों को हटाया और ठेले, गुमठी, टेबिल, कुर्सी, बोर्ड, लोहे के एंगल सहित 08 ट्रक सामान जप्त किया। इस तरह उपरोक्त कार्यवाही में कुल 18 ट्रक विभिन्न प्रकार की सामग्री जप्त की। निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने राजधानी के भोपाल-सीहोर व्यस्ततम मार्ग पर आवागमन की बाधाओं को हटाते हुए यातायात को व्यवस्थित कराया। निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने उक्त कार्यवाही से पूर्व उद्घोषणा के माध्यम से तथा व्यक्तिगत संपर्क कर अतिक्रमणों को स्वेच्छा से हटाने को भी कहा साथ ही अतिक्रमण हटने के बाद पुनः अतिक्रमण न करने की समझाइश भी दी और दोबारा अतिक्रमण पाये जाने पर कठोर कार्यवाही किये जाने की चेतावनी भी दी।