अटलजी की जन्म शताब्दी एवं वीर बाल दिवस पर प्रत्येक मंडल के बूथों में होंगे कार्यक्रम – सुमित पचौरी
भोपाल।भारतीय जनता पार्टी के भोपाल जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में आयोजित जिला पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गयी। भोपाल जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 25 दिसंबर जन्म जयंती को पूरे देश में “सुशासन दिवस” के रूप मनाते हैं। तत्पश्चात 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस पर भोपाल के प्रत्येक बूथ, मंडल व जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है। पचौरी ने कहा कि आगामी संगठनात्मक कार्यक्रम सभी मंडलों के प्रत्येक बूथों पर होगा। सुमित पचौरी ने अटलजी की जन्म शताब्दी कार्यक्रम के लिए जिला उपाध्यक्ष राम बंसल को संयोजक, सह संयोजक राजेन्द्र गुप्ता व देवेन्द्र योगी को नियुक्त किया है। इसी तरह वीर बाल दिवस के लिए जिला उपाध्यक्ष राहुल राजपूत को संयोजक, अश्विनी राय एवं डॉ. योगेन्द्र मुखरैया को सह संयोजक नियुक्त किया है।
बैठक में जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने भोपाल के सभी 31 मंडलों के नवनियुक्त अध्यक्षों का जिला कार्यालय अटल भवन में भाजपा का अंगवस्त्र पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राम बंसल रेनवाल महामंत्री, जगदीश यादव, मनोज राठौर, राहुल राजपूत, राजेंद्र गुप्ता, शंकर मकोरिया तुलसी सोनी इंद्रजीत सिंह राजपूत, वंदना जाचक, गीता माली, रवि शर्मा डॉ, योगेंद्र, मुखरैया विश्व विजय सिंह देवेंद्र योगी, मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व संयोजक वह जिले के पदाधिकारी उपस्थित है।