भोपाल। शहर में गुंडे बदमाशों की धरपकड एवं अवैध रूप से हथियार रखने जैसे अपराधों की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए हैं इसी क्रम में थाना हबीबगंज पुलिस ने सूरज विश्वकर्मा नाम के बदमाश को गिरफ्तार कर क्षेत्र में जुलूस निकाला है। बदमाश का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बदमाश जन्मदिन पर तलवार से केक काटते हुए एंव तलवार लहराते हुए दिखाई दे रहा था उक्त वीडियो पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी की तलाश के लिए अलग अलग टीम बना कर आरोपी की तलाश में लगाई गई थी इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश सूरज काला 1100 क्वाटर के पास हाथ में तलवार लेकर लोगो में चिल्ला चोट कर डर धमका रहा है जिससे लोगो में काफी दहशत का माहौल है। पुलिस सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंची जहां एक व्यक्ति 8 दुकान के पास अपने दाहिने हाथ मे तलवार लिए खडा दिखा जो लोगो को डरा धमका रहा था आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तलवार जप्त की है।