जीतू पटवारी कांग्रेस के डूबते हुए जहाज से पत्थर उछलने का काम कर रहें : डॉ. दुर्गेश केसवानी

भोपाल। मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार को आज एक साल पुरे हो चुके हैं। एक तरफ जहां सरकार अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिना रही है, वहीं दूसरी तरफ पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार की आलोचना, आरोप लगाने का काम कर रहे हैं। पटवारी के बयान पर भाजपा अब हमलावर हो गई हैं। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने पटवारी को निशाने पर लेते हुए कहा, जीतू पटवारी कांग्रेस के डूबते हुए जहाज से पत्थर उछलने का काम कर रहें है। डॉ. दुर्गेश केसवानी ने कहा, जीतू पटवारी मंत्री रहते हुए चुनाव हारे थे। हमारे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी मध्यप्रदेश के सतत विकास के लिए 24X7 काम कर रहें है। मध्यप्रदेश को देश के टॉप 3 राज्यों में लाने का काम हमारे सीएम कर रहें है। कृषि के क्षेत्र में मध्यप्रदेश देश के टॉप तीन राज्यों में शामिल है, अब उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सतत कॉन्क्लेव हो रहें है। निवेशक मध्यप्रदेश में काम करने के लिए लालाईत हैं। डॉ. केसवानी ने कहा, नेता प्रतिपक्ष का कहना है की एमपी में जो भी निवेश आएगा उसे मुख्यमंत्री मालवा लेकर जाएंगे, इसका मतलब कांग्रेस मान चुकी हैं की मध्यप्रदेश में उद्योगों का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा, कमलनाथ सरकार में जब आप मंत्री थे तब देसी और विदेशी की व्यवस्था में लगे हुए थे। वह लोग ताबदले के उद्योग में लगे हुए थे। वही हमारे मुख्यमंत्री प्रदेश के चौमुखी विकास में लगे हुए हैं। डॉ. केसवानी ने कहा जीतू पटवारी आरोप लगाते रहे, पत्थर उछलते रहें लेकिन हमारे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुसार दृढ़ संकल्प के साथ मध्य प्रदेश को देश के टॉप 3 राज्यों में शामिल करने में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *