भोपाल के जहांगीराबाद चिकलोद रोड पर खुले आम रोड पर चाकू लहराते हुए हुआ था वीडियो वायरल
भोपाल थाना जहांगीराबाद पुलिस ने खुलेआम मोटरसाइकिल से चाकू लहराते हुए घूमने वाले बदमाश जगदीश अहिरवार को गिरफ्तार कर उसी जगह पर जुलूस निकाला है। आरोपी का चाकू लहराते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था जिसके चंद घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वायरल वीडियो में एक मोटरसाइकिल पर तीन लड़के सवार थे जिसमें पीछे बैठा लड़का हाथ में चाकू लहराते हुए दिख रहा था पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की जिसमें अलग-अलग टीमें बनाई गई जिसने आरोपियों की तलाश में कई जगह दबिश दी जिसके बाद मोटरसाइकिल पर पीछे बैठकर चाकू लहरा रहा लड़का महिंद्रा शोरूम के सामने स्लाटर हाउस रोड जिंसी पर दिखाई दिया जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी ने अपना नाम जगदीश अहिरवार निवासी छोला मंदिर भोपाल बताया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसी जगह जुलूस निकाला है जिस जगह आरोपी मोटरसाइकिल से चाकू लहरा कर घूम रहा था। पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।