30 अन्य के विरूद्ध भी की कार्यवाही,निगम अमले ने 31 प्रकरणों में स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की 10 हजार रुपये की राशि
भोपाल। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कचरा, गंदगी एवं सीएंडडी वेस्ट फैलाकर सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी क्रम में निगम अमले ने निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निरीक्षण के दौरान कचरे में आग लगाते पाये गये बोर्ड आफिस कालोनी रविशंकर नगर के विश्वनाथ से 500 रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 30 अन्य प्रकरणों में 09 हजार 500 रूपये स्पॉट फाईन के रूप में वसूल किये।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देष पर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने सोमवार को जोन क्रमांक 08 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 48 रविशंकर बोर्ड आफिस कालोनी में बालीबाल ग्राउंड पर कचरे में आग लगाने वाले विश्वनाथ से 500 रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की। विश्वनाथ को निगम आयुक्त नारायन के प्रातःकालीन नगर भ्रमण के दौरान आग लगाता पाया गया था जिस पर निगम आयुक्त ने स्पॉट फाईन के निर्देश दिए थे। इसके अतिरिक्त निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने अन्य क्षेत्रों में सड़कों व सार्वजनिक क्षेत्रों में गंदगी व सीएंडडी वेस्ट फैलाने प्रतिबंधित पालीथीन का विक्रय करने, तंदूर जलाने सहित अन्य प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए 30 प्रकरणों में 09 हजार 500 रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की। इस प्रकार निगम अमले ने 31 प्रकरणों में 10 हजार रूपये की राशि वसूल की।