1000 अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा रात भर चलाया गया कॉम्बिंग गश्त अभियान, 927 बदमाश गिरफ्तार

अपराधों पर नियंत्रण एवं शांति सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भोपाल पुलिस ने 6 घंटे कॉम्बिंग गश्त कर 927 बदमाश किए गिरफ्तार। भोपाल पुलिस द्वारा फरार अपराधियों तथा वारंटियों की धरपकड़ के लिए 16वी बार की गई कॉम्बिंग गश्त। कॉम्बिंग गश्त के दौरान 529 स्थाई एवं 398 गिरफ्तारी वारंटी समेत कुल 927 फरार बदमाशों को किया गिरफ्तार। चारों जोन के करीब 1000 से अधिक अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा कॉम्बिंग गश्त के दौरान की गई फरार वारंटियों की धरपकड़।भोपाल कमिश्नरेट मे कुल 16 कॉम्बिंग गश्त में 9335 बदमाश किए जा चुके गिरफ्तार।

भोपाल। अपराधों पर नियंत्रण एवं शांति, सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अवधेश गोस्वामी द्वारा कल 7-8 दिसंबर की रात में कमिश्नर कार्यालय परिसर में सभी थानों का बल, रक्षित केंद्र का बल, कमिश्नर कार्यालय स्टॉफ को टीम वर्क में कार्य करने तथा संवेदनशीलता एवं विवेकपूर्ण तरीके से बदमाशों की धरपकड़ करने के लिए ब्रीफ कर टीम बनाकर क्षेत्रों में रवाना किया गया जिसमें सभी जोन के पुलिस उपायुक्त रियाज इक़बाल, पुलिस उपायुक्त संजय अग्रवाल, पुलिस उपायुक्त जितेंद्र सिंह पवार, पुलिस उपायुक्त प्रियंका शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तथा उनकी टीम पूरी रात सक्रीय रही एवं आरोपियों/वारंटियो की धरपकड़ की गई। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूरी रात्रि गश्त मानिटरिंग करते रहे एवं मार्गदर्शन देते रहे। रात 11 बजे से गश्त प्रारंभ की जाकर प्रातः करीब 5 बजे तक की गई। केवल 6 घंटे की गश्त में कुल 529 स्थाई वारंट एवं 398 गिरफ्तारी वारंट, 140 जमानतीय वारंट समेत कुल 1067 बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। साथ ही 152 गुण्डा, बदमाश तथा 168 निगरानी बदमाश चेक किये गये।

जोन वार सर्वाधिक स्थाई/गिरफ्तारी वारंट धरपकड़ कार्यवाही-

जोन-4 में थाना निशातपुरा पुलिस द्वारा 40 स्थाई एवं 30 गिरफ्तारी वारंटी समेत कुल 70 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

जोन-2 में सर्वाधिक थाना बागसेवनिया पुलिस द्वारा कुल 37 स्थाई एवं 19 गिरफ्तारी वारंटी समेत कुल 56 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

जोन-3 में सर्वाधिक थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा कुल 28 स्थाई एवं 23 गिरफ्तारी वारंटी समेत कुल 51 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है ।

जोन-1 क्षेत्र में सर्वाधिक थाना रातीबड़ पुलिस द्वारा कुल 19 स्थाई एवं 16 गिरफ्तारी वारंटी समेत कुल 35 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। चारों जोन में कुल 529 स्थाई, 398 गिरफ्तारी एवं 140 जमानतीय वारंटी समेत कुल-1067 बदमाशों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।कांबिंग गश्त का मुख्य उद्देश्य फरार स्थाई, गिरफ्तारी, ज़मानतीय वारंटो की धरपकड़ एवं सर्चिंग के लिए पुलिस का एक अहम एवं विशेष अभियान होता है जो की मुख्य रूप से रात में ही चलाया जाता है जिसमें न्यायालय द्वारा जारी स्थाई, गिरफ्तारी, जमानती वारंटी की धरपकड़, गुंडे बदमाशों की चेकिंग, निगरानी बदमाशों की चेकिंग इत्यादि उद्देश्य शामिल होते है। जिसमें पुलिस द्वारा थानों का बल, रक्षित केंद्र का बल को एकत्रित कर ब्रीफ कर टीम बनाकर क्षेत्र में रवाना किया जाता है। भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा य़ह 16 बार की गई है जिसमें अब तक 9335 स्थाई, गिरफ्तारी वारंटी एवं बदमाशों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा चुकी है। शहर के सभी थानों में स्थाई/गिरफ्तारी वारंट की धरपकड़ की गई आरोपी के फरार होने व वारंट तामीली होने से न्यायालय मे प्रकरण लंबित थे। वारंट की तामिली से मामले का निराकरण होकर पीड़ितों को न्याय मिल सकेगा। तामील कराये गये वारंटो में मर्डर, रेप, लूट, चेक बाऊंस, फ्रॉड समेत अनेक गम्भीर व इकोनोमिक सम्बंधित अपराधी भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *