भोपाल। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने आज सुबह क्राइम ब्राँच का भ्रमण किया उपरांत प्रात: गणना में अधिकारी/कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए कहा कि क्राइम ब्रांच ड्रग्स धरपकड़ में अच्छा कार्य कर रही है, आगे भी ड्रग्स में कार्य करते रहें। वाहन चोरी, आर्म्स और अन्य सक्रिय अपराधी गैंग पर कार्यवाही करें तथा साइबर अपराधियों की धरपकड़ लगातार चलती रहे, इन पर अभियान चला कर कार्यवाही भी करें।क्राइम/साइबर की आवश्यकताओं के अनुरूप नवीन आधुनिक भवन शीघ्र बनाया जाएगा। अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारी किए जाएँगे पुरस्कृत। भोपाल साइबर अपराधियों का गढ़ न बने, इस हेतु एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाया जाएगा। भ्रमण के दौरान पुलिस उपायुक्त अखिल पटेल,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेन्द्र सिंह चौहान इत्यादि अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।