https://youtu.be/kkqOvUVsWz0?si=nVvJ86tiYDkq9RR-
भोपाल। भारत के संविधान को चिड़िया कहने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी एक बार फिर से बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने जीतू पटवारी को सोच समझकर बयान देने की सलाह दी है और कहा है की, पटवारी ऐसे ऊलजलुल बयान देकर सुर्खियों में रहना पसंद करते हैं। डॉ. दुर्गेश केसवानी ने कहा की, कभी पटवारी साथी विधायक में रस और चाशानी ढूंढने का काम करते हैं, कभी जनता को कहते हैं कांग्रेस पार्टी गई तेल लेने मुझे जीता दीजिएगा। कमलनाथ सरकार में वह कहते थे कि कमल जी ने उन्हें देसी और विदेशी की व्यवस्था करने को कहा है। डॉ केसवानी ने कहा आज तो हद हो गई जब जीतू पटवारी ने संविधान और लोकतंत्र को चिड़िया बताने का काम किया है। डॉ. केसवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान की शपथ लेकर जनता के हितों का काम कर रहे हैं। 140 करोड़ जनता की यदि कोई चिंता कर रहा है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। उन्होंने कहा कि पटवारी को चिड़िया ही लगेगी क्योंकि जनता ने आपको इस लायक ही नहीं समझा कि आप संविधान की शपथ लेकर विधानसभा में काम कर पाए। पटवारी एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं उन्हें सोच समझ कर बयान देना चाहिए।